वाराणसी : अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई, अस्सी घाट के पास 2400 वर्ग फीट में बना भवन सील

विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र में एक बड़े अनाधिकृत निर्माण पर कार्रवाई की। बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अस्सी घाट पर 2400 वर्गफीट में निर्मित भवन को सील कर दिया। कार्रवाई से खलबली मची रही। 
 

वाराणसी। विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र में एक बड़े अनाधिकृत निर्माण पर कार्रवाई की। बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अस्सी घाट पर 2400 वर्गफीट में निर्मित भवन को सील कर दिया। कार्रवाई से खलबली मची रही। 

अस्सी घाट के पास कुलदीप पांडेय की ओर से बिना मानचित्र स्वीकृत किए गए लगभग 2400 वर्गफीट क्षेत्रफल में किया जा रहा था। प्राधिकरण ने पहले ही उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धाराओं 27, 28 (i), और 28 (ii) के अंतर्गत नोटिस जारी की थी। इसके बावजूद, निर्माणकर्ता ने भवन के भूतल पर पिलर खड़े कर निर्माण कार्य जारी रखा, जिसके बाद अधिकारियों ने इस अनाधिकृत निर्माण को सील करने का निर्णय लिया।

इस कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी प्रमोद तिवारी और अवर अभियंता राकेश कुमार सिंह मौजूद थे। सील की गई संपत्ति को आगे की निगरानी के लिए थाना भेलूपुर को सौंप दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि न हो सके।