वाराणसी : अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण सख्त, प्लाटिंग पर चलवाया बुलडोजर

अवैध प्लाटिंग पर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में वीडीए ने अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई से अवैध प्लाटिंगकर्ताओं में खलबली मची रही। 
 

वाराणसी। अवैध प्लाटिंग पर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में वीडीए ने अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई से अवैध प्लाटिंगकर्ताओं में खलबली मची रही। 

प्रवर्तन टीम ने जोन-2 में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। वार्ड-सारनाथ में स्थित मौजा-बराई, थाना-चौबेपुर में की गई, जहां बबलू सिंह द्वारा बिना ले-आउट स्वीकृति के लगभग तीन बीघे भूमि पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा 27 एवं 28 के तहत प्रवर्तन टीम ने 1 अप्रैल 2025 को पुलिस बल के सहयोग से इस अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। 

कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी श्रीप्रकाश, अवर अभियंता विनोद कुमार, प्रवर्तन दल के अधिकारीगण, सुपरवाइजर और पुलिस बल उपस्थित रहे। विकास प्राधिकऱण ने लोगों से अपील किया कि बिना ले-आउट,नक्शा पास कराए किसी भी तरह का निर्माण न कराएं, वरना इस तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।