वाराणसी विकास प्राधिकरण ने ग्रीन बेल्ट के पास कई अवैध निर्माण किए सील, बंद कराई गूगल लाइब्रेरी, मची खलबली
वाराणसी। अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में विकास प्राधिकरण की टीम ने शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान जोन-3 के दशाश्वमेध वार्ड में अवैध निर्माण व बेसमेंट में लाइब्रेरी का संचालन पाया गया। इसके अलावा वरूणा किवनारे ग्रीन बेल्ट के पास अवैध तरीके से हो रहे निर्माण पर प्रवर्तन दल ने सील करने की कार्रवाई की। सील किए गए निर्माण को पुलिस की निगरानी में सौंपा गया। विकास प्राधिकरण की कार्रवाई से अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।
जोन-3, वार्ड-दशाश्वमेध,भुल्लनपुर के अंतर्गत शिवकुमार द्वारा 34वीं वाहिनी पीएसी साउथ गेट के सामने बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण पूर्ण कराते हुए उक्त भवन के बेसमेण्ट में व्यावसायिक (गोबल लाईब्रेरी) संचालन किया जा रहा था। उसे सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी सौरवदेव प्रजापति, अवर अभियन्ता रविन्द्र प्रकाश एवं प्रवर्तन दल मौजूद रहा।
इसके अलावा वरूणा नदी के 50 मीटर ग्रीन बेल्ट क्षेत्र एवं इसके आसपास कोनिया घाट वार्ड आदमपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन भवनों के सम्बन्ध में प्रवर्तन की कार्रवाई अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा की ओर से प्रभारी अधिकारी भवन परमानन्द यादव एवं जोनल अधिकारी जोन-2 संजीव कुमार तथा जोन के प्रवर्तन टीम के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में 4 अवैध निर्माण मिले। इसे जोनल अधिकारी को मौके पर ही सील करने के निर्देश दिए गए।
जोन-2 के वार्ड-आदमपुर के अन्तर्गत कोनिया घाट वार्ड आदमपरु वाराणसी में महेन्द्र यादव द्वारा लगभग 130 वर्गमीटर के क्षेत्रफल में एक मंजिला भवन अवैध निर्माण सील किया गया। वहीं वार्ड-आदमपुर के अन्तर्गत कोनिया घाट वार्ड आदमपरु वाराणसी में चंद्रेश कुमार द्वारा लगभग 70 वर्ग मीटर क्षेत्रफल मे किए जा रहे अवैध निर्माण, वार्ड-आदमपुर के अन्तर्गत कोनिया घाट वार्ड आदमपरु में लगभग 50 वर्ग मीटर क्षेत्रफल और जोन-2 के वार्ड-आदमपुर के अन्तर्गत कोनिया घाट वार्ड आदमपरु वाराणसी में श्रवण सेठ द्वारा लगभग 40 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।