वाराणसी विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण किया सील, निर्माणकर्ताओं में मची खलबली
वाराणसी। विकास प्राधिकरण प्रवर्तन टीम ने जोन-5 में अवैध निर्माणों पर सील कार्रवाई की। रामनगर वार्ड में मौजा कटारिया तिराहा के पास बृजमोहन प्रसाद द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति के किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को सील किया गया। इसी तरह, मौजा सुल्तानपुर में पंकज पांडे द्वारा किए गए अवैध निर्माण को भी सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया। कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही।
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने एक दिन पहले जोन-5 के अंतर्गत पड़ाव से रामनगर आवासीय योजना मार्ग का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि मार्ग के दोनों ओर आवासीय और व्यावसायिक बहुमंजिला निर्माण कार्य अवैध रूप से चल रहा है। इस पर जोनल अधिकारी (जोन-5) को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में गुरुवार को प्रवर्तन दल ने कार्रवाई की। इस दौरान जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार और अवर अभियंता पीएन दुबे मौजूद रहे।
जोन-4 में भी अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई। वाराणसी के भेलूपुर वार्ड में प्रवर्तन टीम ने बृज किशोर अग्रवाल द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए जा रहे निर्माण को सील किया। उनके भवन संख्या बी-2/247-ए पर बिना स्वीकृति के लगभग 20×80 के क्षेत्रफल में पुराने भवन को ध्वस्त कर, भूतल पर 20×30 के क्षेत्रफल में जी+4 तलों का निर्माण किया जा रहा था। इस पर पहले नोटिस दी गई थी, लेकिन निर्माण जारी रहने पर अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।