वाराणसी विकास प्राधिकरण ने 13 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चलवाया बुलडोजर, निर्माणकर्ताओं में मची खलबली
वाराणसी। विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई का दौर जारी है। इसी क्रम में वीडीए प्रवर्तन दल ने बुधवार को दो वार्डों में कार्रवाई की। इस दौरान अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई से निर्माणकर्ताओं में खलबली मची रही।
वार्ड-रामनगर के अन्तर्गत अज्ञात प्लाटिंगकर्ता द्वारा मौजा-खजूरगांव, थाना-अलीनगर में लगभग 8 बीघा में अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से उसे ध्वस्त करा दिया गया। जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार, अवर अभियन्ता पीएन दुबे के साथ ही प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थित रहे।
वहीं वार्ड-शिवपुर, मौजा-जमालपुर के अन्तर्गत अज्ञात प्लाटिंगकर्ता द्वारा में लगभग 5 बीघा में अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। सूचना के बाद जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश, अवर अभियन्ता अतुल मिश्रा, प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वीडीए ने अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया। विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने लोगों से नक्शा पास कराकर ही किसी तरह का निर्माण कराने की अपील की। वरना इस तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।