वाराणसी विकास प्राधिकरण की बेसमेंट में अवैध कारोबार पर कार्रवाई: 261 संचालकों को नोटिस, 151 बेसमेंट कराए खाली
वाराणसी विकास प्राधिकरण के ओर से शहर को पांच जोन में बांटकर कार्रवाई की जा रही है। इसमें पहले जोन में 67 मामलों में से 46 बेसमेंट खाली कराए गए हैं, जबकि 20 मामलों में सुनवाई जारी है। एक मामले में शपथ पत्र जमा किया गया है। दूसरे जोन में 10 मामलों में से 7 बेसमेंट खाली कराए गए और 2 को सील किया गया है। एक मामले में सुनवाई जारी है। वहीं तीसरे जोन में 97 मामलों में से 74 बेसमेंट खाली कराए गए हैं, 16 मामलों में सुनवाई जारी है, और 4 दुकानों का संचालन बंद कराया गया है।
चौथे जोन में 70 मामलों में से 9 बेसमेंट खाली कराए गए हैं, 2 को सील किया गया है, 47 मामलों में सुनवाई जारी है, और 12 संचालकों ने पार्किंग के लिए शपथ पत्र दिया है। पांचवें जोन में 17 मामलों में से 15 बेसमेंट खाली कराए गए हैं, एक बेसमेंट को सील किया गया है, और एक मामले में सुनवाई जारी है। 3 प्रकरण ऐसे हैं जो बेसमेंट की श्रेणी में नहीं आते।
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, और हर 15 दिन में जोनवार कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी।