वाराणसी: जमीन विवाद में मांगी 15 लाख की रंगदारी, निर्माण कार्य रोक कर मालिक पर बनाया दबाव, पांच पर केस दर्ज
आशीष के अनुसार, विकास, अजय पटेल उर्फ रणधीर, संजय कुमार, प्रदीप पटेल और कॉलोनाइजर अजय मौर्या ने मिलकर उनके प्लॉट पर पहुंचकर निर्माण रोकने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि जब तक रंगदारी की राशि नहीं दी जाएगी, तब तक निर्माण कार्य नहीं होने देंगे।
पीड़ित ने इस मामले में 29 अगस्त को पुलिस कमिश्नर के पास एक शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस कमिश्नर ने रोहनिया थाने को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। आशीष का दावा है कि जांच अधिकारी ने उनसे पूछताछ किए बिना ही जांच रिपोर्ट भेज दी, जिसके बाद आरोपियों द्वारा धमकियां जारी रहीं और निर्माण कार्य ठप रहा।
परेशान आशीष ने 10 सितंबर को फिर से पुलिस कमिश्नर के पास गुहार लगाई। इस बार पुलिस ने उनकी शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए 5 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
रोहनिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 308(2) और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की जांच जारी है।