वाराणसी: निपटा लें अपने ज़रूरी काम, तार शिफ्टिंग के कारण तीन फीडरों पर आज होगी बिजली कटौती
Sep 25, 2024, 09:35 IST
वाराणसी। आजमगढ़ रिंग रोड पर पोल और तार शिफ्टिंग के काम के चलते बुधवार को तीन प्रमुख फीडरों से बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। लेढ़ूपुर उपकेंद्र के आंध्रापुल और सारनाथ फीडरों को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रखा जाएगा।
इसके अलावा, काशी उपकेंद्र के कोनिया फीडर पर दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को असुविधा से बचने के लिए पहले ही सूचित किया है। इस दौरान संबंधित इलाकों में लोग बिजली कटौती का सामना करेंगे।