वाराणसी : खजूरी चौकी के सामने ट्रक से टकराई डीसीएम, चालक गंभीर रूप से घायल

मिर्जामुराद क्षेत्र में रविवार की देर रात खजूरी चौकी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार डीसीएम सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस टक्कर से डीसीएम का चालक ट्रक के केबिन में बुरी तरह फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। 
 

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र में रविवार की देर रात खजूरी चौकी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार डीसीएम सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस टक्कर से डीसीएम का चालक ट्रक के केबिन में बुरी तरह फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घटना के बाद खजूरी चौकी इंचार्ज अनिकेत श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। घायल चालक को किसी तरह केबिन से निकालकर बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया। घायल चालक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।  

स्थानीय लोगों ने घटना के लिए अवैध पार्किंग को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि खजूरी चौकी क्षेत्र में ढाबों के सामने बड़ी संख्या में ट्रक और अन्य वाहन अवैध रूप से खड़े रहते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है। इसके बावजूद स्थानीय पुलिस द्वारा इसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।