वाराणसी : साइबर जालसाजों ने रकम दोगुना करने का दिया झांसा, युवक से ठग लिए 17 लाख
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का एक गंभीर मामला सामने आया है। साइबर जालसाजों ने रकम दोगुनी करने का लालच देकर एक युवक से करीब 17 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित युवक ने इस संबंध में शनिवार को मिर्जामुराद थाने में अज्ञात साइबर जालसाजों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई और धनराशि वापस दिलाने की मांग की है।
खालिसपुर गांव निवासी विशाल एक माह पूर्व साइबर जालसाजों के संपर्क में आया। विशाल ने बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से एक युवक ने पहले उससे दोस्ती की और बातचीत शुरू की। कुछ दिनों बाद उक्त व्यक्ति ने उसे ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा देते हुए व्हाट्सएप पर “सफायर बेटिंग” नामक एक एप का लिंक भेजा। भरोसा दिलाया गया कि इस एप के जरिए निवेश करने पर महज 15 दिनों में रकम दोगुनी हो जाएगी।
जालसाज के झांसे में आकर विशाल ने एप डाउनलोड किया और उसमें अपने बैंक खाते से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज कर दी। इसके बाद ठगों के कहने पर उसने अलग-अलग किश्तों में धीरे-धीरे पैसे ट्रांसफर करने शुरू कर दिए। एक महीने के भीतर विशाल ने एप के माध्यम से कुल 17 लाख रुपये जमा कर दिए, लेकिन न तो तय समय में रकम दोगुनी हुई और न ही कोई मुनाफा मिला।
पीड़ित ने बताया कि जब उसने निवेश की गई रकम वापस मांगने के लिए जालसाज से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल नंबर बंद मिला। इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर बनाई गई आईडी भी डिलीट हो चुकी थी। तब जाकर उसे एहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है।
घटना के बाद पीड़ित युवक ने मिर्जामुराद थाने पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी। उसने पुलिस से जालसाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उसकी ठगी गई धनराशि वापस दिलाने की मांग की है। इस संबंध में मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है और साइबर सेल की मदद से ठगों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।