वाराणसी: एसडीएम सदर के कार्यालय से सीयूजी मोबाइल चोरी, फरियादी बनकर घुसी महिला, कर दिया काण्ड
शनिवार दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच एसडीएम सदर कार्यालय में फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान, दो महिलाएं अपने चेहरे को कपड़े से ढककर अंदर आईं। एसडीएम उस समय अपने सीयूजी मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे। बातचीत समाप्त कर उन्होंने मोबाइल मेज पर रख दिया।
इसी बीच, एक महिला ने प्रार्थना पत्र लेकर एसडीएम से बातचीत शुरू की और चालाकी से अपना पत्र मोबाइल के ऊपर रख दिया। बातों के दौरान उसने मेज से मोबाइल और प्रार्थना पत्र दोनों उठा लिए और वहां से निकल गई।
दोपहर 2 बजे, कोर्ट का काम खत्म होने के बाद, एसडीएम ने किसी से बात करने के लिए मोबाइल खोजना शुरू किया, लेकिन मोबाइल गायब मिला। जब कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो महिला की यह हरकत सामने आई।
चोरी का मुकदमा दर्ज
एसडीएम सदर ने शिवपुर थाने में तहरीर देकर सीयूजी मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।