वाराणसी के पार्षदों की असम यात्रा, राज्यपाल से किया मुलाकात, असम की संस्कृति से हुए रूबरू

 

वाराणसी। नगर निगम के पार्षदों की एक टीम उपसभापति नरसिंह दास 'बाबा' के नेतृत्व में एक सप्ताह की विजिट पर असम गई हुई है। आधिकारिक यात्रा के दौरान, सोमवार देर रात पार्षदों ने असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से मुलाकात की और उनके साथ रात्रिभोज किया।

राज्यपाल आचार्य ने सभी पार्षदों का व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर असम की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से पार्षदों को अवगत कराया गया, जिससे वे राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को बेहतर ढंग से समझ सकें। राज्यपाल ने काशी के बारे में भी चर्चा की और अपनी पुरानी यादों और अनुभवों को साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी के विकास के बारे में भी जानकारी ली।

इस यात्रा में उपसभापति नरसिंह दास बाबा के साथ पार्षद सुरेश चौरसिया, संजय कुमार केशरी, अमरेश गुप्ता, अनंत राज गुप्ता, श्रवण गुप्ता, मनीष गुप्ता, प्रवीण राय, निर्मला सिंह पटेल, संजू सरोज समेत 70 से अधिक पार्षद उपस्थित थे।