वाराणसी : सड़क हादसे में सिपाही की मौत, दूसरा घायल, वीआईपी ड्यूटी पर जा रहे थे बाबतपुर
वाराणसी। बड़ागांव थाना के कोईरीपुर गांव के समीप पिकअप ने वीआईपी ड्यूटी पर बाइक से जा रहे दो सिपाहियों को टक्कर मार दी। इससे कपसेठी थाना पर तैनात सिपाही देवीलाल यादव (32 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठे सिपाही मनन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक की तलाश कर रही है।
कपसेठी थाने के पैरोकार देवीलाल यादव और मनन कुमार की वीआईपी ड्यूटी बाबतपुर में लगी थी। दोनों रविवार को बाइक से बाबतपुर जा रहे थे। जैसे ही बड़ागांव थाना के कोईरीपुर के समीप पहुंचे तभी तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं गंभीर चोट लगने से देवीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल मनन कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही कपसेठी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। बताया कि दोनों सिपाही वीआईपी ड्यूटी पर जाते वक्त हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। प्रयागदराज के हंडिया के रसार बरौत निवासी देवीलाल पिछले दो साल से कपसेठी थाना पर तैनात थे।