वाराणसी: साईं बाबा की मूर्तियों पर विवाद बढ़ा, भक्तों ने की पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, शहर के हर थाने में अजय शर्मा के खिलाफ दर्ज करायेंगे केस

 
वाराणसी। शहर के मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियों को हटाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती द्वारा शुरू किए गए अभियान को आगे बढ़ाते हुए सनातन रक्षक दल ने कई मंदिरों से साईं मूर्तियों को हटवा दिया है। इसी क्रम में, सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा को पुलिस ने रेशम कटरा स्थित आनंदमई मंदिर के पुजारी चैतन्यव्यास की शिकायत पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके खिलाफ सिगरा व चौक थाने में धार्मिक उन्माद फ़ैलाने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसे गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 

साईं बाबा के अनुयायियों ने गुरुवार को इस घटना पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। सोनारपुरा साईं बाबा मंदिर के महंत विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि पिछले कई दिनों से साईं मूर्तियों को हटाए जाने के विरोध में उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है। कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि अब आगे ऐसी कोई घटना नहीं होगी और दोषी व्यक्ति गिरफ्तार हो चुका है।

महंत पांडेय ने यह भी कहा कि वे इस कार्रवाई से संतुष्ट हैं, लेकिन इसके बावजूद वे हर शहर के थानों में एफआईआर दर्ज करवाएंगे ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की गतिविधि को अंजाम न दे सके।