वाराणसी : नोटिस के बावजूद नहीं रोका निर्माण, विकास प्राधिकरण ने किया सील
वाराणसी। विकास प्राधिकरण की टीम ने सारनाथ वार्ड में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। नोटिस के बावजूद भवन स्वामी की ओर से निर्माण जारी रखने पर भवन को सील करा दिया। कार्रवाई से खलबली मची रही।
सारनाथ वार्ड के पहड़िया में सारंग तालाब में मनोज चौरसिया द्वारा 75 वर्गमीटर क्षेत्रफल भूतल का निर्माण पूर्ण कर (बी+जी+1) तल का निर्माण पूर्ण फिनिसिंग का कार्य किये जाने पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजक विकास अधिनियम- 1973 की सुसंगत धारा -27, 28 (1) व 28 (2) के अन्तर्गत नोटिस जारी की गई थी। निर्माणकर्ता द्वारा वर्तमान में लगभग 75 वर्गमीटर क्षेत्रफल में तृतीय तल पर निर्माण पूर्ण फिनिसिंग का कार्य किया जा रहा था। इस पर जोनल अधिकारी संजीव कुमार और अवर अभियंता जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। वीडीए ने निर्माण को सील करा दिया।
विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने लोगों से अपील किया कि बिना नक्शा, ले-आउट स्वीकृत कराए किसी भी तरह का निर्माण न कराएं। वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।