वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस में 5 अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव, बदले गए डीसीपी, जानिए किसे कहां मिली तैनाती

 

वाराणसी। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस में पांच पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। बुधवार देर शाम पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के ओर से इसकी सूचना जारी की गई। अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में यह बदलाव पुलिसिंग को और बेहतर बनाने के लिए किया गया है। 

डीसीपी वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह को उसी पद पर मुख्यालय भेजा गया है। उनकी जगह पर डीसीपी क्राइम रहे चंद्रकांत मीणा को डीसीपी वरुणा जोन का कार्यभार सौंपा गया है। 

एसीपी चेतगंज नीतू को एडीसीपी काशी जोन बनाया गया है। एसीपी अमित कुमार श्रीवास्तव को एसीपी सुरक्षा से एसीपी कोतवाली का दायित्व सौंपा गया है। वहीं आंकिक एसीपी गौरव को चेतगंज का एसीपी बनाया गया है।