सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की बड़ी उपलब्धि, प्रदेश में हासिल किया तीसरा स्थान

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के कुशल निर्देशन, सतत समीक्षा और प्रभावी मॉनिटरिंग के परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की माह दिसंबर में जारी रैंकिंग में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने प्रदेश स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। यह सफलता कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और जनसेवा को प्राथमिकता देने की दिशा में किए गए निरंतर प्रयासों का परिणाम मानी जा रही है।
 

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के कुशल निर्देशन, सतत समीक्षा और प्रभावी मॉनिटरिंग के परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की माह दिसंबर में जारी रैंकिंग में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने प्रदेश स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। यह सफलता कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और जनसेवा को प्राथमिकता देने की दिशा में किए गए निरंतर प्रयासों का परिणाम मानी जा रही है।

सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग नीति के अंतर्गत प्रदेश के सभी जनपदों का मूल्यांकन कुल 51 विभिन्न पैरामीटरों के आधार पर किया जाता है। इनमें अपराध नियंत्रण, विवेचना एवं प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण, पुरस्कार घोषित व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, डायल-112 पीआरवी की रिस्पांस टाइम, गौ तस्करी पर कार्रवाई, एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई, महिला अपराधों में त्वरित हस्तक्षेप, एससी/एसटी एक्ट के मामलों में प्रभावी प्रवर्तन, गुण्डा व गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कठोर कदम तथा विभिन्न मामलों में माननीय न्यायालय से दोषियों को सजा दिलाना प्रमुख बिंदु शामिल हैं।

पुलिस आयुक्त द्वारा इन सभी मानकों पर नियमित साप्ताहिक समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। इसका परिणाम रहा कि दिसंबर माह की रैंकिंग में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट प्रदेश में तीसरे स्थान पर पहुंच सका। पिछले पांच महीनों से वाराणसी लगातार प्रदेश के टॉप-10 जनपदों में बना हुआ है, जो इसके निरंतर बेहतर होते प्रदर्शन को दर्शाता है।

डायल-112 पीआरवी रिस्पांस टाइम के क्षेत्र में वाराणसी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ‘ए ग्रेड’ प्राप्त किया है। वहीं महिला अपराधों से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई और प्रभावी मॉनिटरिंग के चलते जनपद का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। इसके साथ ही ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ के अंतर्गत मजबूत विवेचना, सशक्त पैरवी और निरंतर निगरानी के माध्यम से न्यायालयों में दोषियों को सजा दिलाने में भी उल्लेखनीय सफलता मिली है।

वर्ष 2023 और 2024 में वाराणसी सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में प्रायः अंतिम दस जिलों में शामिल रहा करता था। लेकिन रणनीतिक सुधारों, जवाबदेही तय करने और आधुनिक पुलिसिंग के माध्यम से जनपद ने अपनी स्थिति में बड़ा सुधार किया है। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट प्रदेश में कानून व्यवस्था के क्षेत्र में एक मजबूत और भरोसेमंद इकाई के रूप में उभरकर सामने आया है, जो आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन की दिशा में अग्रसर है।