वाराणसी कमिश्नरेट के 14 उपनिरीक्षकों समेत 57 पुलिसकर्मियों का तबादला, जानिये कौन कहां गया 

कमिश्नरेट पुलिस में तैनात 14 उपनिरीक्षकों समेत 57 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। इनमें दरोगा के साथ ही मुख्य आरक्षी और आरक्षी शामिल हैं। सभी को तत्काल नए तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। 
 

वाराणसी। कमिश्नरेट पुलिस में तैनात 14 उपनिरीक्षकों समेत 57 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। इनमें दरोगा के साथ ही मुख्य आरक्षी और आरक्षी शामिल हैं। सभी को तत्काल नए तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है। 

लोहता थाना में तैनात उपनिरीक्षक अजय कुमार सोनकर को अभियोजन कार्यालय, सिंधौरा थाना में तैनात एसआई अजय कुमार राय को रिजर्व पुलिस लाइन, पुलिस लाइन में तैनात अजय कुमार तिवारी, अंशु पांडेय, सत्यम तिवारी और प्रमोद तिवारी को गोमती जोन ट्रांसफर किया गया है। 

गोमती जोन में तैनात एसआई शिवशंकर राम को मानीटरिंग सेल, पुलिस लाइन में तैनात शिवम श्रीवास्तव को काशी जोन, लक्सा थाना में तैनात मनीष कुमार चौधरी को वरूणा जोन, जनशिकायत/आईजीआरएस सेल में तैनात मंदीप कुमार मिश्रा को वरूणा जोन, जंसा थाना में तैनात अंकित राय को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा भेलूपुर में तैनात संदीप सिंह को वीडियो कांफ्रेंसिंग सेल और सिगरा में तैनात हरिनारायण शुक्ला का गोमती जोन स्थानांतरण किया गया है। इसके अलावा मुख्य आरक्षियों का तबादला किया गया है।