वाराणसी: देव दीपावली और छठ को लेकर दशाश्वमेध घाट पर सफाई अभियान तेज, संवरने लगे घाट, नावों की बुकिंग को लेकर नाविक समाज चिंतित

 

वाराणसी। आगामी देव दीपावली और डाला छठ के मद्देनज़र वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर नगर निगम और घाट प्रशासन द्वारा सफाई अभियान तेज कर दिया गया है। गंगा में आई बाढ़ के कारण घाटों पर जमी सिल्ट को हटाया जा रहा है, जिससे घाटों की सीढ़ियों को साफ-सुथरा बनाया जा सके। 

नाविक समाज के लोग भी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। वे अपनी नावों की मरम्मत, रंग-रोगन और सजावट का काम अभी से शुरू कर चुके हैं। हालांकि, नाविक समाज की चिंता बढ़ी हुई है क्योंकि इस बार देव दीपावली के करीब आने के बावजूद नावों की बुकिंग शुरू नहीं हो पाई है, जिससे उनकी कमाई पर असर पड़ने की आशंका है।

नाविक समाज ने नगर निगम से अपील किया है कि देव दीपावली का पर्व बहुत नजदीक है, इसलिए घाटों की सफाई जल्द से जल्द पूरी की जाए। घाट पर प्रशासन की ओर से जनरेटर लगाकर सुबह और शाम को सीढ़ियों की सफाई की जा रही है, लेकिन नाविकों को उम्मीद है कि त्योहार से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी हो जाएंगी।

स्थानीय निवासी शंभू निषाद ने बताया कि इस बार बाढ़ का पानी काफी देर में घटा है। जिससे व्यापार काफी प्रभावित हुआ है। काशी में देव दीपावली पर लाखों पर्यटक आएंगे। ऐसे में हमारी प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द घाटों की सफाई कराएं। जिससे देव दीपावली का लाभ हम लोगों को मिल सके।