वाराणसी : चितईपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, 21 चोरी की साइकिलों के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, नशे के लिए करता था चोरियां

वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चितईपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मलिहान बस्ती क्षेत्र से एक शातिर साइकिल चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे और निशानदेही पर कुल 21 चोरी की साइकिलें बरामद की हैं। पकड़ा गया अभियुक्त नशे का आदी बताया जा रहा है, जो नशे की पूर्ति के लिए लगातार साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
 
वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चितईपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मलिहान बस्ती क्षेत्र से एक शातिर साइकिल चोर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे और निशानदेही पर कुल 21 चोरी की साइकिलें बरामद की हैं। पकड़ा गया अभियुक्त नशे का आदी बताया जा रहा है, जो नशे की पूर्ति के लिए लगातार साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
दिनांक 18 दिसंबर 2025 को थाना चितईपुर पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मलिहान बस्ती से रात करीब 8:30 बजे अंकित पाण्डेय उर्फ डोलू पुत्र प्रमोद पाण्डेय, निवासी काशीपुर कुरहुआ, थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से एक साइकिल बरामद हुई, जबकि उसकी निशानदेही पर सत्संग विहार कॉलोनी स्थित प्राइमरी स्कूल के पीछे झाड़ियों से 20 अन्य चोरी की साइकिलें बरामद की गईं।

पूछताछ में कबूला जुर्म
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह चितईपुर, लंका और रोहनिया थाना क्षेत्रों से लगातार साइकिल चोरी करता रहा है। चोरी की साइकिलों को बेचने के इरादे से वह उन्हें झाड़ियों में छिपाकर रखता था। अभियुक्त पहले भी जेल जा चुका है और उसके खिलाफ पूर्व में भी साइकिल चोरी के मामले दर्ज हैं।

मुकदमे का विवरण
इस संबंध में वादी कमल नयन सिंह, निवासी गणेशपुरी कॉलोनी, चितईपुर की तहरीर पर थाना चितईपुर में मु0अ0सं0 223/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वादी ने पुलिस टीम की कार्रवाई की सराहना करते हुए बताया कि उनकी बेटी की चोरी हुई साइकिल सहित अन्य 21 साइकिलें बरामद की गई हैं।

बरामद साइकिलों का विवरण
पुलिस द्वारा बरामद की गई साइकिलों में HERO, AVON, HERCULES, STRYDER, ATLAS, BSA, BAZOOKA सहित विभिन्न कंपनियों की कुल 21 साइकिलें शामिल हैं।

पुलिस टीम की भूमिका
यह सफलता पुलिस उपायुक्त जोन काशी एवं अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर और प्रभारी निरीक्षक चितईपुर के नेतृत्व में मिली। कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह, उप निरीक्षक विवेक शुक्ला, महिला उप निरीक्षक निहारिका साहू, उप निरीक्षक रवि चौहान सहित कुल सात पुलिसकर्मी शामिल रहे। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है, साथ ही अन्य चोरी की घटनाओं की भी जांच की जा रही है।

देखें वीडियो 

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/mUR5zK6b60M?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/mUR5zK6b60M/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">