वाराणसी: चेतगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को मिर्जापुर से दबोचा, अदालत में स्वीकार करेगा गुनाह

 
वाराणसी। कमिश्नरेट के चेतगंज थाने की टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित एक अभियुक्त, टाटा उर्फ हैदर अली को गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए गए अपराध रोकथाम अभियान के तहत यह गिरफ्तारी हुई। अभियुक्त टाटा उर्फ हैदर अली (उम्र 46 वर्ष), निवासी गरोड़ी, थाना अदलहाट, मिर्जापुर को उसके गांव से हिरासत में लिया गया। 

चेतगंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टाटा उर्फ हैदर अली को गिरफ्तार किया गया। उसे थाना चेतगंज में दर्ज मु0अ0सं0- 0133/2024, धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित घोषित किया गया था। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपने अपराध को स्वीकार किया लेकिन गैंगस्टर के आरोपों पर अदालत में बयान देने की बात कही। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ वाराणसी कमिश्नरेट के थानों में गैंगस्टर एक्ट समेत कई संगीन धाराओं में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें चोरी और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं।

आरोपियों की गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व चेतगंज इंस्पेक्टर दिलीप कुमार मिश्रा ने किया। अन्य सहयोगी अधिकारियों में एसआई अभिषेक कुमार त्रिपाठी, एसआई प्रशिक्षु अदर्शिका, कांस्टेबल किशन कुमार गौड़, इमरान अली और अरविंद कुमार शामिल थे।