वाराणसी : वंदेभारत के परिचालन में बदलाव, जानिये बदला रूट और शेड्यूल 

नई दिल्ली-वाराणसी और लिच्छवी एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव किया गया है। अब वंदेभारत बदले हुए रूट से गंतव्य को जाएगी। बनारस-प्रयागराज रामबाग और प्रयागराज स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते रेलवे ने यह बदलाव किया है। 
 

वाराणसी। नई दिल्ली-वाराणसी और लिच्छवी एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव किया गया है। अब वंदेभारत बदले हुए रूट से गंतव्य को जाएगी। बनारस-प्रयागराज रामबाग और प्रयागराज स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते रेलवे ने यह बदलाव किया है। 

बनारस और प्रयागराज रामबाग स्टेशन से 17 से 20 अक्टूबर तक चलने वाली बनारस-प्रयागराज रामबाग स्पेशल ट्रेन और बनारस-प्रयागराज रामबाग स्पेशल ट्रेन निरस्त हैं। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 8 से 17 अक्टूबर तक वंदे भारत एक्सप्रेस बदले मार्ग प्रयागराज जंक्शन-जंघई-वाराणसी के रास्ते जाएगी। 

18 से 21 अक्टूबर तक सीतामढ़ी-आनंद बिहार लिच्छवी एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी-जंघई प्रयागराज जंक्शन के रास्ते जाएगी। यह ट्रेन भुल्लनपुर, माधोसिंह, ज्ञानपुर रोड व प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।