वाराणसी : केंद्रीय वित्त आयोग अध्यक्ष ने सारनाथ पुरातात्विक साइट देखी, किया दर्शन-पूजन
वाराणसी। 16वें केंद्रीय वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने शुक्रवार को वाराणसी में ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने अपनी धर्मपत्नी अमिता पनगढ़िया, आयोग के सचिव रित्विक पांडे और अन्य सदस्यों के साथ सारनाथ की पुरातात्विक धरोहरों का अवलोकन किया। इस मूलगंध कुटी विहार और बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया।
सारनाथ स्थित प्राचीन पुरातात्विक स्थल और संग्रहालय के भ्रमण के दौरान आयोग के सदस्यों ने वहां संरक्षित ऐतिहासिक अवशेषों और बुद्धकालीन मूर्तियों का गहन निरीक्षण किया। डॉ. पनगढ़िया ने म्यूजियम विज़िटर बुक में अपने अनुभव साझा करते हुए एक प्रेरणादायक संदेश भी लिखा।
इस भ्रमण के दौरान डॉ. पनगढ़िया के साथ वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।