वाराणसी : कैंट पुलिस ने दो अंतरजनपदीय वाहन चोर दबोचे, चोरी की पांच बाइक बरामद
वाराणसी। कैंट पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजनपदीय स्तर पर सक्रिय दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन तथा सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कैंट की टीम ने शुक्रवार की रात छोटी कटिंग मैदान के पास चेकिंग के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान पवन यादव और अभिषेक यादव निवासी हरिहरपुर धौरहरा, थाना चौबेपुर के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्त शातिर वाहन चोर हैं और इनके विरुद्ध कैंट थाने में पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पवन यादव पर वाहन चोरी से जुड़े छह मुकदमे, जबकि अभिषेक यादव पर पांच मुकदमे दर्ज पाए गए हैं। बरामद की गई मोटरसाइकिलों में सुपर स्प्लेंडर, अपाचे आरटीआर, स्प्लेंडर प्रो और स्प्लेंडर प्लस शामिल हैं, जो विभिन्न मुकदमों से संबंधित हैं।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे शहर और आसपास के क्षेत्रों से बाइक चोरी कर उन्हें बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने सभी बरामद वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह, सुमित पांडेय, आकाश कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, प्रवेश कुमार कुंतल सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।