वाराणसी : बहन की ससुराल आए भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौता, पिता ने हत्या का लगाया आरोप 

लोहता थाना के घमहापुर गांव स्थित बुआ की बेटी की ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंचे मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
 

वाराणसी। लोहता थाना के घमहापुर गांव स्थित बुआ की बेटी की ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंचे मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मिर्जापुर जिले के कछवा थाना के जोगीपुर गांव निवासी जगदीश पटेल का बेटा करन (25 वर्ष) पत्नी बंदना पटेल के साथ अपनी बुआ की बेटी मौसम पटेल के ससुराल में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। रिश्तेदारों के अनुसार आयोजन के दौरान करन ने शराब पी ली। इसके बाद सोने के लिए मकान की छत पर चला गया था। देर रात छत से नीचे गिर पड़ा। उसे कोटवां स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 

पुलिस का कहना है कि जिस छत पर युवक गया था, उस पर रेलिंग नहीं थी। ऐसे में गिरने की आशंका है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।