वाराणसी : रमना प्लांट में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के रमना चौकी के समीप स्थित एसटीपी प्लांट परिसर में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 23 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। मृतक की पहचान लव कुश के रूप में की गई है। सुबह प्लांट परिसर में शव पड़े होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही लंका थाना प्रभारी राजकुमार सहित रमना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया, ताकि हर पहलू से साक्ष्य जुटाए जा सकें। घटनास्थल पर मौजूद कर्मचारियों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने कमरे की जांच की
पुलिस जांच के दौरान एसटीपी प्लांट परिसर स्थित एक रेस्ट रूम का दरवाजा तोड़कर तलाशी ली गई। कमरे के अंदर एक फोल्डिंग कुर्सी रखी मिली और पंखे से कपड़ा बंधा हुआ पाया गया, जिससे प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, युवक ने इसी के सहारे फांसी लगाई होगी। हालांकि, कमरे की गहन तलाशी के बावजूद कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। उनका कहना है कि साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ कर घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की जा रही है। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्लांट के पास हुई थी पार्टी
स्थानीय लोगों के अनुसार, बीती रात एसटीपी प्लांट के आसपास कुछ युवकों के इकट्ठा होने और छोटी पार्टी चलने की चर्चा है। हालांकि इस संबंध में पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। लंका थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच की गई है। आसपास के लोगों और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।