वाराणसी :  नावों पर अंकित होगी लाइसेंस संख्या, आसान होगी पहचान 

गंगा में चलने वाली नावों की पहचान अब आसान होगी। नावों पर लाइसेंस संख्या अंकित की जाएगी। इसके जरिये आसानी से वैध और अवैध नावों का चिह्नित किया जा सकेगा। मई माह से यह व्यवस्था लागू करने की तैयारी है। 
 

वाराणसी। गंगा में चलने वाली नावों की पहचान अब आसान होगी। नावों पर लाइसेंस संख्या अंकित की जाएगी। इसके जरिये आसानी से वैध और अवैध नावों का चिह्नित किया जा सकेगा। मई माह से यह व्यवस्था लागू करने की तैयारी है। 

नगर निगम व जल पुलिस ने गंगा में चलने वाली अवैध नावों पर शिकंजा कसने की रणनीति बनाई है। उसके तहत नावों पर लाइसेंस संख्या अंकित करने का निर्णय लिया गया है। मानकों के विपरीत गैर पंजीकृत नावों का संचालन करने वाले नाविकों पर कार्रवाई की जाएगी। 

दरअसल, नाविक लाइसेंस नंबर पर पेंट पोत देते हैं। इससे उनकी पहचान मुश्किल हो जाती है। ऐसे में अब नावों पर बड़े-बड़े अक्षरों में लाइसेंस नंबर अंकित करने की योजना बनाई गई है। नगर निगम के लाइसेंस अधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि बिना लाइसेंस चलने वाली नावों का चिह्नांकन जल्द पूरा कर अवैध नावों पर कार्रवाई की जाएगी।