वाराणसी : बीएलओ रविवार को बूथों पर पढ़ेंगे मतदाता सूची, फार्म 6,7 और 8 प्राप्त करेंगे
वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य 6 जनवरी से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 जनवरी 2026 (रविवार) को जनपद के समस्त मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची पढ़े जाने का विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा।
अभियान के तहत सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) अपने-अपने नियत मतदेय स्थलों पर प्रातः 10.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक उपस्थित रहेंगे। बीएलओ एएसडी/अन-कलेक्टेबल सूची के साथ आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची पढ़ेंगे और मतदाताओं से संबंधित विभिन्न दावों व आपत्तियों के लिए फार्म-6, फार्म-6ए, फार्म-7 तथा फार्म-8 प्राप्त करेंगे। इस दौरान नागरिक अपने नाम की प्रविष्टि, संशोधन या विलोपन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन कुमार ने बताया कि इस तिथि को जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अन्य पर्यवेक्षकीय अधिकारी मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे। निरीक्षण के दौरान यदि कोई बूथ लेवल अधिकारी अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभियान दिवस के दिन जनपद के सभी शिक्षण संस्थान, कार्यालय एवं अन्य संस्थान, जहां मतदान केंद्र स्थापित हैं, खुले रहेंगे, जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे आसानी से अपने मतदान केंद्र पर पहुंच सकें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनसामान्य से अपील की कि 18 जनवरी 2026 को अपने निर्धारित बूथ पर जाकर प्रकाशित मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें। जिन नागरिकों की आयु 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है अथवा होने वाली है और जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे इस अवसर का लाभ उठाते हुए फार्म-6 के माध्यम से नाम दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें घोषणा पत्र (अनुलग्नक-4) के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर बीएलओ को देना होगा।
इसके अतिरिक्त मतदाता सूची से नाम अपमार्जन के लिए फार्म-7 तथा प्रविष्टियों में संशोधन अथवा स्थानांतरण के लिए फार्म-8 भरकर भी आवेदन किया जा सकता है। मतदाता चाहें तो निर्वाचन आयोग के ECINET मोबाइल ऐप अथवा https://voters.eci.gov.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन भी फार्म-6, फार्म-7 एवं फार्म-8 भरकर जमा कर सकते हैं। प्रशासन ने सभी पात्र नागरिकों से इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी की अपील की है।