वाराणसी : विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत 

रोहनियां थाना के अखरी चौकी के चितईपुर से चुनार मार्ग पर अखरी गांव के समीप शनिवार की शाम विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार घायल हो गए। उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 
 

वाराणसी। रोहनियां थाना के अखरी चौकी के चितईपुर से चुनार मार्ग पर अखरी गांव के समीप शनिवार की शाम विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार घायल हो गए। उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

काशी विद्यापीठ ब्लॉक रोड,शिवदासपुर मंडुवाडीह निवासी सुजीत कुमार सिंह (38 वर्ष) शनिवार की शाम बाइक से अखरी की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से चुनार की तरफ जा रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं सवार डंपर के पहियों के नीचे आ गए। इससे गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घटनास्थल पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से शिनाख्त हुई। पुलिस ने स्वजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद मृतक के पिता शंभूनाथ सिंह परिजनों के साथ ट्रामा सेन्टर पहुंचे। घटना से परिजनों को गहरा सदमा लगा है। रो-रोकर उनका बुरा हाल रहा।