वाराणसी : ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार को कुचला, मौत, परिजनों में मचा कोहराम
वाराणसी। आजमगढ़ मार्ग पर चोलापुर बाजार में शनिवार की देर रात ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार को कुचल दिया। घटनास्थल पर जुटे लोगों और पुलिस ने गंभीर हालत में बाइक सवार को सीएचसी चोलापुर भेजवाया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
हाजीपुर ग्राम निवासी रजिंदर राजभर (55 वर्ष) बाइक से वाराणसी शहर से अपने घर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान नाद नदी के पास सामने से आ रही बाइक से टकराकर रोड पर गिर पड़े। उसी दौरान पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार घटना के बाद चोलापुर की तरफ भाग निकला। घायल को गंभीर अवस्था में सीएससी चोलापुर ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी निर्मला का रो-रोकर बुरा हाल था। राजिंदर राजभर मोबिल का कारोबार करते थे। उन्हें तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।