वाराणसी : बिहार के युवक ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस 

भेलुपुर थाना क्षेत्र के दाहचौक इलाके में सोमवार देर रात 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट के साथ साक्ष्य संकलन कर मामले की जांच शुरू कर दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 
 

वाराणसी। भेलुपुर थाना क्षेत्र के दाहचौक इलाके में सोमवार देर रात 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फील्ड यूनिट के साथ साक्ष्य संकलन कर मामले की जांच शुरू कर दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

बिहार के मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित सोनबरसा गांव निवासी शनि कुमार चौबे (20) के रूप में हुई है। परिजनों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शनि करीब एक माह पूर्व रोजगार की तलाश में वाराणसी आया था। वह भेलुपुर के दाहचौक इलाके में अपने चचेरे भाई राहुल कुमार चौबे के साथ किराए के कमरे में रह रहा था और निजी कार्य में संलग्न था।

बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात शनि कमरे में अकेला था। इसी दौरान उसने मानसिक अवसाद में आकर कमरे के भीतर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। देर रात जब उसका चचेरा भाई राहुल काम से वापस लौटा तो कमरे का दृश्य देखकर स्तब्ध रह गया। राहुल ने तुरंत शनि को फंदे से उतारकर उसे बचाने का प्रयास किया और सीपीआर भी दिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही भेलुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरे का निरीक्षण किया और फील्ड यूनिट की मदद से जरूरी साक्ष्य जुटाए। चचेरे भाई राहुल से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और परिजनों से पूछताछ के बाद ही आत्महत्या के पीछे के कारणों का सही पता चल सकेगा।