वाराणसी : ट्रैक्टर से कुचलकर साइकिल सवार की मौत, घटना से लोगों में आक्रोश, किया चक्काजाम 

मड़ुवाडीह थाना से थोड़ी दूरी पर सोमवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने मड़ुवाडीह थाना के समीप चक्काजाम कर दिया। इससे आवागमन बाधित हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने समझाकर लोगों को शांत कराया। साथ ही घटना के लिए जिम्मेदार ट्रैक्टर चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। 
 

वाराणसी। मड़ुवाडीह थाना से थोड़ी दूरी पर सोमवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने मड़ुवाडीह थाना के समीप चक्काजाम कर दिया। इससे आवागमन बाधित हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने समझाकर लोगों को शांत कराया। साथ ही घटना के लिए जिम्मेदार ट्रैक्टर चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। 

शिवपुरवा निवासी विमलेश कुमार (38 वर्ष) गैस एजेंसी में ट्राली चालक था। रोजाना की भांति सोमवार की सुबह वह ड्यूटी पर जा रहा था। जैसे ही मड़ुवाडीह थाने के समीप पहुंचा, तभी बेकाबू ट्रैक्टर के चालक ने धक्का मार दिया। इससे गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना के बाद गैस एजेंसी के मजदूर और मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। घटना से नाराज परिजनों ने मड़ुवाडीह थाने के पास मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इससे वाहनों का आवागमन बाधित हो गया। मौके पर थाना प्रभारी भरत उपाध्याय दलबल के साथ पहुंचे। परिजन आरोपित ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने समझाकर लोगों को शांत कराया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पत्नी को गहरा सदमा लगा है। रो-रोकर उसका बुरा हाल रहा। विमलेश को दो पुत्र हैं।