वाराणसी: आज कई क्षेत्रों में होगी ‘बत्ती गुल’, निपटा लें ज़रूरी काम

 

वाराणसी। बिजली पोल और तारों की शिफ्टिंग के कारण गुरुवार को शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस दौरान लेढ़ूपुर उपकेंद्र के शक्तिपीठ और आशापुर फीडर से दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी।

इसके अलावा, काशी उपकेंद्र का कोनिया फीडर दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। इस वजह से संबंधित क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

बिजली विभाग के अनुसार, शिफ्टिंग के दौरान शक्तिपीठ, आशापुर, और कोनिया फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय में अपनी बिजली जरूरतों का प्रबंधन कर लें।