वाराणसी : स्टेडियम के बाथरूम में मिलीं प्रतिबंधित दवाइयां, क्रीड़ा अधिकारी बोले, डांटने पर भी नहीं मानते खिलाड़ी
लालपुर के डा. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम के बाथरूम में प्रतिबंधित दवाइयां और सिरिंज मिली। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि खिलाड़ियों ने इनका प्रयोग किया होगा। इन दवाइयों का प्रयोग फुर्ती और ताकत के लिए किया जाता है।
Jan 8, 2024, 11:41 IST
वाराणसी। लालपुर के डा. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम के बाथरूम में प्रतिबंधित दवाइयां और सिरिंज मिली। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि खिलाड़ियों ने इनका प्रयोग किया होगा। इन दवाइयों का प्रयोग फुर्ती और ताकत के लिए किया जाता है।
अधिकारियों के अनुसार, स्टेडियम के बाथरूम में मिली दवाइयां एस्टेरायड और टेस्टोस्टेरान साल्ट होते हैं। इन्हें लेने से शरीर में अस्थायी रूप से ताकत आती है। इसे लेकर खिलाड़ी देर तक खेल सकते हैं। हालांकि इसके कई दुष्परिणाम भी होते हैं।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि खिलाड़ी अपनी फुर्ती और ताकत बढ़ाने के लिए दवाइयों का प्रयोग कर रहे हैं। हाल ही में खिलाड़ियों को डांटा था, लेकिन वे लड़ने पर उतारू हो जाते हैं। उन्होंने आशंका जताई कि ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के दौरान कुछ खिलाड़ियों ने इनका प्रयोग किया हो।