वाराणसी : उड़ान से पहले अचानक रोने लगा बच्चा, रनवे से लौटा विमान 

बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही फ्लाइट के उड़ान से पहले बच्चा अचानक तेज आवाज में रोने लगा। इससे विमान में हड़कंप मच गया। पायलट विमान को रनवे से वापस एप्रन पर ले आया। मेडिकल जांच होने पर लगभग 45 मिनट की देरी से विमान रवाना हो सका। 
 

वाराणसी। बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही फ्लाइट के उड़ान से पहले बच्चा अचानक तेज आवाज में रोने लगा। इससे विमान में हड़कंप मच गया। पायलट विमान को रनवे से वापस एप्रन पर ले आया। मेडिकल जांच होने पर लगभग 45 मिनट की देरी से विमान रवाना हो सका।

 

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार यात्री उर्वशी चतुर्वेदी अपने 8 माह के बेटे को लेकर वाराणसी से दिल्ली जा रही थीं। विमान रनवे से टेकऑफ की तैयारी कर रहा था। उसी दौरान बच्चा अचानक तेज आवाज में रोने लगा। पायलट इसे मेडिकल इमरजेंसी मानते हुए विमान को तुरंत रनवे से एप्रन पर ले आया। 

मेडिकल टीम ने तत्काल बच्चे की जांच की तो उसका स्वास्थ्य स्थिर पाया गया। चिकित्सकों ने शोर की वजह से बच्चे के असहज होकर रोने की आशंका जताई। मेडिकल क्लियरेंस के बाद विमान लगभग 45 मिनट बाद 11.08 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भर सका।