वाराणसी : बूचड़खाने की जगह बना आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सघन आबादी वाले इलाके में मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा
वाराणसी। शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के आदि विशेश्वर वार्ड में पत्थर गली में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अवैध बूचड़खाने के स्थान पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लोकार्पण किया गया। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन दक्षिणी विधानसभा के विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने किया। योगी आदित्यनाथ सरकार की पहल पर अवैध बूचड़खानों को बंद करने के बाद डॉ. तिवारी ने इस स्थान पर जनता की भलाई के लिए स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण का प्रयास किया।
यह स्थान पहले अवैध बूचड़खाने के रूप में जाना जाता था, अब 1300 वर्ग फुट की जमीन पर निर्मित एक मंजिला भव्य इमारत में तब्दील हो चुका है। लगभग 39 लाख रुपये की लागत से पूर्वांचल विकास निधि के तहत निर्मित इस आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दो ओपीडी (स्त्री और पुरुष वर्ग के लिए), एक दवा केंद्र, और अन्य प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस केंद्र के खुलने से आसपास के घनी आबादी वाले मोहल्लों के हजारों परिवारों को स्वास्थ्य सेवाओं का सीधा लाभ मिलेगा, साथ ही वर्षों से चली आ रही गंदगी और बदबू से भी मुक्ति मिली है।
अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर 21 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा स्वस्तिक वाचन, वैदिक पाठ, और सुंदरकांड का आयोजन कर शुद्धिकरण किया गया। स्थानीय निवासियों ने इस बदलाव के लिए विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी और योगी सरकार की जमकर सराहना की। वार्ड 69 के पार्षद श्री इंद्रेश कुमार ने कहा, “यह सरकार का एक बेहतरीन प्रयास है। अब लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। यह केंद्र स्थानीय लोगों के लिए वरदान साबित होगा।”
इस अवसर पर विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा, “कोरोना काल में सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों ने लोगों को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दक्षिणी विधानसभा में पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, जो पहले किराए के छोटे कमरों में चलते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में अब सभी केंद्रों को भव्य भवन मिल चुके हैं और वे सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि इस केंद्र से न केवल स्वास्थ्य लाभ होगा, बल्कि क्षेत्र की स्वच्छता और जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर में सुविधाएं
अस्पताल में स्त्री और पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग ओपीडी, मुफ्त आवश्यक दवाएं, निवारक, उपचारात्मक और पुनर्वास देखभाल, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, और सामान्य बीमारियों के उपचार की सुविधाएं मौजूद रहेंगी।
आदिविशेश्वर वार्ड एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है। पहले यहां एम्बुलेंस जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मुश्किल से मिलती थीं। इस स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से स्थानीय लोग उत्साहित हैं। उन्होंने विधायक और सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह केंद्र उनकी स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करेगा और क्षेत्र को स्वच्छ व स्वस्थ बनाएगा।
उद्घाटन समारोह में प्रवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह, महानगर उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी, केमिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह, पार्षद इंद्रेश सिंह, नरसिंह दास, संजय केशरी, अनंत गुप्ता, मनीष गुप्ता, सुरेश चौरसिया, रोहित जायसवाल, कनकलता मिश्रा, अमरेश गुप्ता, पवन शुक्ला, मनोज यादव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।