वाराणसी : बोलेरो की टक्कर से ऑटो चालक की मौत, स्कूटी सवार युवती घायल
वाराणसी। जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में ऑटो चालक की मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों घटनाओं के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
पहली घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के भैंसरिया पंडेपुर गांव के समीप वाराणसी-चोलापुर मार्ग पर हुई। शुक्रवार रात करीब आठ बजे तेज रफ्तार बोलेरो ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक रामलाल मौर्य (45) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ऑटो में सवार अशोक मौर्य (42) और मनोज गुप्ता (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया गया कि टक्कर के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
दूसरी घटना वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के विश्वसुंदरी पुल पर घटी। तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में युवती के पैर को ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए वाहन को कब्जे में ले लिया गया।