वाराणसी : मैजिक ने ऑटो में मारी टक्कर, ऑटो चालक की मौत, तीन घायल 

भेलूपुर थाना क्षेत्र के ककरमत्ता इलाके में रविवार की रात तेज रफ्तार मैजिक ने आटो में टक्कर मार दी। इससे आटो चालक की मौत हो गई। वहीं आटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने आटो चालक को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मैजिक चालक के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 
 

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के ककरमत्ता इलाके में रविवार की रात तेज रफ्तार मैजिक ने आटो में टक्कर मार दी। इससे आटो चालक की मौत हो गई। वहीं आटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने आटो चालक को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मैजिक चालक के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

कैंट थाना क्षेत्र के नूरुद्दीन शहीद फुलवरिया निवासी आटो चालक असरार अहमद (30 वर्ष) कैंट से सवारी को छोड़ने के लिए भिखारीपुर जा रहा था। इसी बीच गलत दिशा से आ रहे मैजिक चालक ने ऑटो में टक्कर मार दी। इससे ऑटो चालक असरार अहमद (30 वर्ष) की मौत हो गई। ऑटो में सवार नागेंद्र शाह, प्रणव शाह, प्रेरणा शाह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने मैजिक चालक को पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया। 

तीनों घायलों को बगल में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक चालक के भाई अबरार अहमद की शिकायत पर मैजिक चालक चितईपुर के कंदवा के रहने वाले प्रकाश पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।