वाराणसी: इंस्पेक्टर की कार से घायल ऑटो चालक की मौत, ग्रामीणों ने पुलिस अफसर की जमकर की थी पिटाई
प्रकरण के मुताबिक, राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा सादे कपड़ों में अपनी कार चला रहे थे। वे अपने परिवार के साथ बाबतपुर से वाराणसी की ओर जा रहे थे। हरहुआ तिराहे पर देवी शंकर राय का ऑटो अचानक बाबतपुर की ओर मुड़ा, जिससे वर्मा की कार ऑटो के पीछे टकरा गई।
इस टक्कर से ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाध्यक्ष वर्मा ने अपनी कार किनारे रोककर घायल की मदद की कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें टक्कर के लिए जिम्मेदार मानते हुए जमकर पीटा।
पुलिस की भूमिका और परिजनों के आरोप
परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही और इंस्पेक्टर को बचाने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ बड़ागांव थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
ग्रामीणों का आक्रोश
घटना के समय स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई थी कि बड़ागांव थाने की पुलिस को मौके पर पहुंचकर हालात संभालने पड़े। घायल ऑटो चालक को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ और फिर बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया।