वाराणसी : निवेश के नाम पर 11.12 लाख की धोखाधड़ी, शाइन सिटी पर एक और मुकदमा
वाराणसी। शाइन सिटी इंफ्रॉटेक कंपनी द्वारा निवेशकों से ठगी का एक और मामला सामने आया है। आरोप है कि कंपनी ने निवेश के नाम पर 11.12 लाख रुपये लेने के बाद अपना कार्यालय बंद कर फरार हो गई। पीड़ित निवेशक के ससुर अवधेश कुमार जायसवाल ने कैंट थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
मिर्जापुर जिले के सिकंदरपुर गांव निवासी अवधेश कुमार के अनुसार, उनके दामाद अभिस्नेह को शाइन सिटी इंफ्रॉटेक के प्रोजेक्ट की जानकारी मिली थी। कंपनी के निदेशक राशिद नसीम, आसिफ नसीम और कर्मचारी आकाश डे व सुरेंद्र शाही ने राजातालाब स्थित काशियायन प्रोजेक्ट में निवेश का प्रस्ताव दिया। निवेश को अत्यधिक लाभदायक बताते हुए कंपनी ने नियमित किस्तों में भुगतान और कुछ वर्षों में पूरी राशि के साथ अतिरिक्त मुनाफा देने का आश्वासन दिया।
आश्वासन के आधार पर निवेशक ने 11.12 लाख रुपये का निवेश किया, लेकिन समय बीतने के बाद भी कोई भुगतान नहीं हुआ। जब निवेशक और उनके परिजन कंपनी के कार्यालय पहुंचे, तो वह बंद मिला। कंपनी के कर्ता-धर्ता भी फरार थे। धोखाधड़ी का एहसास होने पर अवधेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित परिवार ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।