वाराणसी :  दुर्घटना में साथी का पैर फ्रैक्चर होने से नाराज कांवड़ियों ने हाईवे पर किया चक्काजाम, शोरूम पर पथराव, पहुंचे पुलिस अधिकारी  

हाईवे पर दुर्घटना में साथी का पैर फ्रैक्चर होने से नाराज कांवड़ियों ने गुरुवार को रोहनियां में हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान समीप स्थित शोरूम पर जमकर पथराव किया। इससे कुछ समय के लिए मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी भारी संख्या में फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। कांवड़ियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। 
 

वाराणसी। हाईवे पर दुर्घटना में साथी का पैर फ्रैक्चर होने से नाराज कांवड़ियों ने गुरुवार को रोहनियां में हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान समीप स्थित शोरूम पर जमकर पथराव किया। इससे कुछ समय के लिए मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी भारी संख्या में फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। कांवड़ियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। 

कांवड़िये प्रयागराज से गंगाजल लेकर बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए काशी आ रहे हैं। कांवड़ियों के लिए मार्ग का एक लेन रिजर्व किया गया है। किसी वाहन के धक्के से एक कांवड़िये का पैर फ्रैक्चर हो गया। इससे कांवड़िये आक्रोशित हो गए। घटना के बाद मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इसी दौरान समीप स्थित शो-रूम पर पथराव भी किया गया। 

कांवड़ियों के उग्र रूप को देखते हुए मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए। पुलिस अधिकारी भारी संख्या में फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस कांवड़ियों को समझाने में जुटी है।