वाराणसी : पारिवारिक विवाद में मारपीट, बीचबचाव करने गए बुजुर्ग को उठाकर पटका, मौत
वाराणसी। कोतवाली थाना के दारानगर में सोमवार की देर रात पारिवारिक विवाद में मारपीट हो गई। इस दौरान बीचबचाव करने गए बुजुर्ग को युवक ने उठाकर पटक दिया। इससे उनकी मौत हो गई। मृतक की बहू की तहरीर पर कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना की छानबीन में जुटी है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं। उसी दौरान बुजुर्ग बीचबचाव करने पहुंचते हैं। एक युवक को पकड़कर उसे रोकने की कोशिश करते हैं। उसी दौरान युवक ने उन्हें दूसरी ओर पटक दिया। इससे बुजुर्ग को गंभीर चोटें आईं और अचेत हो गए। उन्हें कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
मृतक की बहू राखी प्रजापति ने राजेश प्रजापति, किशन प्रजापति, नेतिक प्रजापति, मनीषा प्रजापति, गोपाल प्रजापति, रागिनी देवी, पूनम प्रजापति और शारदा प्रजापति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने रात में ही दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं घटना की छानबीन में जुटी है।