वाराणसी : भारी विरोध के बीच नगर निगम प्रशासन ने विजयनगर मार्केट में 18 दुकानें किया सील, अफसर बोले, अवैध तरीके से हो रहा था संचालन
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के सामने स्थित विजयनगर मार्केट में नगर निगम द्वारा गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 दुकानों को सील कर दिया गया। इससे दुकानदारों में खासा आक्रोश है। दुकानदारों ने इसे अन्यायपूर्ण बताते हुए न्याय के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं नगर निगम के अधिकारियों का दावा है कि पहले से सील दुकानों का ताला तोड़कर अवैध तरीके से संचालन किया जा रहा था। ऐसे में उन्हें दोबारा सील कर दिया गया।
व्यापारियों ने कहा कि करीब 60 वर्षों से विधिवत नगर निगम से किराए पर दुकान लेकर व्यापार कर रहे हैं। नगर निगम शहर के अन्य क्षेत्रों में इस तरह की सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा, जबकि विजयनगर मार्केट के व्यापारियों को बिना पूर्व सूचना या वैकल्पिक व्यवस्था के निशाना बनाया जा रहा है। स्थिति को तनावपूर्ण होता देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध प्रदर्शन को नियंत्रित किया जा सके। पुलिस की मौजूदगी में ही नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों ने दुकानें सील करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया।
अपर नगर आयुक्त अनिल यादव ने बताया कि दुकानदारों को दुकानें नियम और शर्तों के अनुसार दी गई थीं। उनका पालन न होने पर इन 18 दुकानों को 2024 में ही सील कर दिया गया था। दुकानदारों द्वारा नगर निगम की सील तोड़कर अवैध तरीके से दोबारा दुकानों का संचालन शुरू कर दिया गया था। दुकानदारों को कई बार बातचीत के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने बात नहीं की। ऐसे में दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई।
वहीं एडीसीपी काशी सरवणन टी ने बताया कि नगर निगम की ओर से अवैध रूप से संचालित दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई है। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर 70 से अधिक पुलिसकर्मियों और पीएसी जवानों को तैनात किया गया था। वहीं ड्रोन से निगरानी की गई। दुकानदारों से भी अनुरोध किया गया था कि सरकारी काम में किसी तरह की बाधा उत्पन्न करने की कोशिश न करें, वरना पुलिस को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ेगी।
तस्वीरें ...