वाराणसी : गड़बड़ी अथवा टंकी खाली होने पर बजेगा अलार्म, कंट्रोल रूम से होगी शहर में पेयजल आपूर्ति की निगरानी 

शहर में जलापूर्ति व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने के लिए जलकल विभाग द्वारा भेलूपुर स्थित परिसर में एक आधुनिक कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से यह पता लगाया जा सकेगा कि शहर के किस हिस्से में कहां जलापूर्ति हो रही है और कहां नहीं। किसी तरह की गड़बड़ी होने अथवा टंकी खाली होने पर अलार्म बजेगा। 
 

वाराणसी। शहर में जलापूर्ति व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने के लिए जलकल विभाग द्वारा भेलूपुर स्थित परिसर में एक आधुनिक कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से यह पता लगाया जा सकेगा कि शहर के किस हिस्से में कहां जलापूर्ति हो रही है और कहां नहीं। किसी तरह की गड़बड़ी होने अथवा टंकी खाली होने पर अलार्म बजेगा। 

जलकल विभाग के अनुसार, शहर में जलापूर्ति की निगरानी आसान बनाने के उद्देश्य से यह पहल की जा रही है। पहले चरण में सभी ट्यूबवेलों और जलापूर्ति करने वाली मशीनों को हाईटेक किया जा रहा है। पूरे शहर में लगभग 1300 किलोमीटर लंबा पाइपलाइन नेटवर्क बिछा है, जिसके जरिए प्रतिदिन सुबह 5 से 10 बजे और शाम 4 से 8 बजे तक जलापूर्ति की जाती है।

नई व्यवस्था के तहत ऑटोमेटिक सिस्टम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए शहर की 17 पानी की टंकियों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि जलस्तर और आपूर्ति की स्थिति पर लगातार निगरानी हो सके। ये सभी टंकियां मास्टर कंट्रोल स्टेशन से जुड़ी होंगी और 24 घंटे सक्रिय रहेंगी।

कंट्रोल रूम में अलार्म सिस्टम भी लगाया जाएगा, जिससे जलापूर्ति में किसी प्रकार की गड़बड़ी या टंकी खाली होने की स्थिति में तुरंत सूचना मिल सके। साथ ही, ऑटोमेटिक जांच प्रणाली के जरिए जलकल के सचिव, अधिशासी अभियंता व अन्य संबंधित अधिकारियों के मोबाइल पर अलर्ट भेजे जाएंगे।

अधिकारियों का कहना है कि इस नई तकनीक के लागू होने से जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा और शिकायतों का त्वरित समाधान संभव हो सकेगा। भविष्य में कंट्रोल रूम से ही पूरे शहर की जलापूर्ति की निगरानी की जाएगी, जिससे आम नागरिकों को नियमित और सुचारु पानी मिल सके।