वाराणसी : पीएम मोदी के दौरे से पहले सपा नेता नजरबंद, सपाई बोले, लोकतंत्र का हो रहा हनन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह कमान संभाली और किसी भी संभावित विरोध को रोकने के लिए विपक्षी नेता को घर में नजरबंद कर दिया। समाजवादी पार्टी के बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव मलिक सुबह से ही घर में नजरबंद रहे। इसको लेकर सपाइयों में आक्रोश दिखा। उन्होंने इसे लोकतंत्र का हनन बताया। 
 

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह कमान संभाली और किसी भी संभावित विरोध को रोकने के लिए विपक्षी नेता को घर में नजरबंद कर दिया। समाजवादी पार्टी के बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव मलिक सुबह से ही घर में नजरबंद रहे। इसको लेकर सपाइयों में आक्रोश दिखा। उन्होंने इसे लोकतंत्र का हनन बताया। 

सपा नेता को रामनगर स्थित उनके आवास पर सुबह मॉर्निंग वॉक से लौटने के तुरंत बाद पुलिस पहुंच गई और उन्हें उनके घर में नजरबंद कर लिया गया। उन्हें यह बताया गया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और सुरक्षा के मद्देनज़र उन्हें घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। जितेंद्र यादव को प्रधानमंत्री के शहर छोड़ने तक उनके घर में ही रोका गया।

जैसे ही पुलिस को प्रधानमंत्री के रवाना होने की सूचना मिली, वे भी वहां से लौट गई। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सपा नेता जितेंद्र यादव मलिक ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "प्रशासन का यह कदम लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है। विरोध की आवाज को दबाने का यह तरीका निंदनीय है। समाजवादी पार्टी जनता के अधिकारों के लिए आवाज उठाती रहेगी और हर कार्यकर्ता पार्टी के साथ पूरी मजबूती से खड़ा रहेगा।"