वाराणसी : डोमराजा परिवार की चेतावनी के बाद हरकत में आया प्रशासन, मणिकर्णिका से सिंधिया घाट तक हटवाया अतिक्रमण, दी सख्त चेतावनी
वाराणसी। डोमराजा परिवार की चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में आया। एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस बल ने मणिकर्णिका से सिंधिया घाट तक अभियान चलाया। इस दौरान अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। वहीं अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई। पुलिस की सख्ती से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही।
डोमराजा परिवार की चेतावनी के बाद प्रशासन हरकत में आया। बुधवार को एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी, जोनल अधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा, चौक थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा, नगर निगम की परिवर्तन दल की टीम तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल घाटों पर पहुंचा। टीम ने मणिकर्णिका घाट से लेकर सिंधिया घाट तक के क्षेत्रों का निरीक्षण किया और अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू किया। इस दौरान कई अस्थायी ढांचे और अवरोधों को हटाया गया, जिससे घाटों पर आवागमन और धार्मिक कार्यों में हो रही बाधाएं दूर हो सकें।
एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि घाटों पर अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि यदि वे दोबारा ऐसा करते पाए गए तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और आने वाले दिनों में नियमित निरीक्षण किया जाएगा।