हरियाणा में बीजेपी को बहुमत मिलने पर बनारस में जश्न, अफगान जलेबी पर झूमे कार्यकर्ता, जलेबी खिलाकर दी बधाई

 

वाराणसी। हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती चल रही है, और बीजेपी को बहुमत मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल बन गया है। वाराणसी में बीजेपी के कार्यकर्ता इस खुशी का इजहार जलेबी खाकर कर रहे हैं। कार्यकर्ता अफगान जलेबी पर नाचते गाते एक दूसरे को जलेबी खिलाकर बधाई दे रहे हैं। दरअसल, राहुल गांधी द्वारा जलेबी फैक्ट्री को लेकर दिया गया बयान चर्चा का केंद्र बन गया है।

काशी में जश्न के दौरान कार्यकर्ता एक-दूसरे को जलेबी खिलाते हुए झूमते नजर आए। बीजेपी कार्यकर्ता दीपक सिंह राजवीर ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने यह साबित कर दिया है कि जलेबी चासनी वाली बेहतर होती है, न कि फैक्ट्री में बनाई जाने वाली। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे जलेबी पर मक्खी आती है और उसे निकाल कर फेंक दिया जाता है, उसी तरह वहां की जनता ने विपक्ष को भी बाहर निकाल दिया है। 

राजवीर ने बताया कि आज वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में जश्न मना रहे हैं, जहां हर चौराहे पर जलेबी बिकती है, जिसे हरियाणा के लोग भी पसंद करते हैं। 

राहुल गांधी का जलेबी पर दिया गया बयान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गोहाना में चर्चा में रहा। वहां उन्होंने हलवाई मातुराम की दुकान की जलेबी का स्वाद लिया और इसे अपने जीवन की सबसे बेहतरीन जलेबी बताया। राहुल ने यह भी कहा कि अगर यह जलेबी देश-विदेश में भेजी जाए, तो संभवतः इस दुकान को फैक्ट्री में बदलना पड़ेगा, जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिल सकता है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है।