अवैध होटलों को लेकर वाराणसी प्रशासन सख्त, विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में धमकी टीम, होटलों की चल रही जांच पड़ताल
Jul 6, 2024, 14:44 IST
वाराणसी। बिना लाइसेंस के संचालित होटलों पर वाराणसी प्रशासन सख्त है। प्रशासनिक टीम ने बीते दिनों जांच पड़ताल कर लगभग आधा दर्जन होटलों को सीज किया था।
इसी क्रम में शनिवार को वाराणसी प्रशासन की टीम एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के नेतृत्व में विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में पहुंची। जहां मंदिर परिक्षेत्र में गलियों में खुले होटल और लॉज की जांच पड़ताल की जा रही है। टीम में नगर निगम, वीडीए, अग्निशमन दल और पर्यटक विभाग के लोग भी शामिल है।
प्रशासनिक टीम अवैध होटलों पर पूरी तरह सख्त है। जांच पड़ताल में मानक ना पूरे करने वाले होटलों और अवैध रूप से चल रहे होटलों पर एक्शन होगा।