वाराणसी : फर्जी आरटीओ बनकर ट्रक चालकों से वसूली, आरोपी गिरफ्तार, कार्रवाई का भय दिखाकर ले लेता था रुपये
वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने फर्जी आरटीओ अधिकारी बनकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नकदी, फर्जी दस्तावेज और वाहन से संबंधित कागजात भी बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजीव कुमार शुक्ला, निवासी तरना शिवपुर के रूप में हुई है। आरोपी लंबे समय से ट्रक चालकों को डराकर उनसे अवैध वसूली कर रहा था। वह स्वयं को आरटीओ अधिकारी बताकर ट्रक चालकों को चालान और कार्रवाई की धमकी देता था। भय के चलते चालक उससे रुपये दे देते थे।
घटना का खुलासा तब हुआ जब मिर्जापुर निवासी एक ट्रक चालक ने पुलिस को सूचना दी। चालक ने बताया कि वह ट्रक लेकर पड़ाव मंडी के पास पहुंचा था, तभी आरोपी ने उसे रोक लिया और खुद को आरटीओ अधिकारी बताते हुए वाहन के कागजात की जांच करने लगा। इसके बाद उसने चालक से चालान करने की धमकी दी और रुपये की मांग की।
पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर लालपुर पांडेयपुर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से हजारों रुपये नकद, वाहन के कागजात और अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी और अवैध वसूली से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से ट्रक चालकों को अपना शिकार बना रहा था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने अब तक कितने चालकों से अवैध वसूली की है और इसमें कोई अन्य व्यक्ति तो शामिल नहीं है।