वाराणसी : रोहनिया थाने के सामने युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, मचा हड़कंप
वाराणसी। युवक ने रोहनियां थाने के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। इससे हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई। वहीं मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। युवक ने मड़ुवाडीह थाने में दर्ज मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया।
थाने के गेट के सामने आत्मघाती कदम उठाने वाले महासरस्वती नगर कालोनी भुल्लनपुर निवासी अनुराग पांडेय के अनुसार मड़ुवाडीह थाने में दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि उनकी अनुपस्थिति में 26 नवंबर को चार-पांच लोग घर आ धमके और मां मधु पांडेय के साथ अभद्रता की। उसकी दुकान खाली कराकर उसका सामान जबरन उठाकर घर के अंदर रखवाने की कोशिश की। साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी। हमलावरों ने कहा कि मड़ुवाडीह निवासी इरशाद अहमद (आर्शी) ऐर जलील अहमद ने सामान भेजवाया है।
आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं की। वहीं अनुराग की मां मधु पांडेय का आरोप है कि मड़ुवाडीह थाने में दर्ज मुकदमे में समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है। भविष्य खराब करने की धमकी दी जा रही है। शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।